बहराइच। कोतवाली मुर्तिहा के हरखापुर गांव में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर करीब 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर धधकती हुई भट्टी व दस हजार किलो लहन नष्ट करते हुये 150 ड्रम व बाइक बरामद की है।
माल के साथ आरोपी विदेशी पुत्र जवाहिर कोतवाली मुर्तिहा के तिरमुहानी घाट हरखापुर व शिवनाथ पुत्र बनवारी लाल थाना वज़ीगंज गोंडा के निवासी है। मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि बरामद सामान व बाइक को सीज करते हुये पकड़े गये लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि ग्राम हरखापुर में अवैध शराब बेचने व बनाने का ये अवैध धंधा पिछले 15 सालों से चल रहा है। इन 15 सालों में पहली बार आबकारी विभाग ने यहां छापेमारी की है।