बहराइच। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 44 जवानों की मौत के बाद लोगों द्वारा पाकिस्तान व आतंकी घटनाओं के विरोध बदस्तूर जारी है। लोग अपने अपने तरीके से आतंकी घटनाओं का विरोध कर रहे हैं और मृतक सेना के जवानों के लिए श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन के क्रम में सोमवार की दोपहर मिहींपुरवा कस्बे के प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में लगभग 20 प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के संचालकों के नेतृत्व में विद्यालय परिवार व छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से मिहींपुरवा कस्बे में पाकिस्तान विरोधी स्लोगन लिखे पोस्टर, बैनर ,तख्ती तथा भारतीय तिरंगा झंडा लेकर पैदल मार्च निकाला गया। यह पैदल मार्च मिहींपुरवा विकासखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल से शुरू होकर पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए दोबारा शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शोक सभा के साथ समाप्त हुआ। पैदल मार्च के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा ” विकास चाहे रोक पर पाकिस्तान को ठोक दो” व पाकिस्तान विरोधी नारो के साथ जमकर भारत समर्थक नारे लगाए गए। उक्त प्रदर्शन कार्यक्रम में कस्बे में संचालित लॉर्ड बुद्धा मॉडर्न पब्लिक स्कूल, अवध बाल शिक्षा निकेतन, विवेकानन्द विद्या मंदिर, सरस्वती ज्ञान मंदिर, नव ज्योति पब्लिक स्कूल, किसान ज्ञानोदय विद्यालय, रमेश मेनका गोकरननाथ विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल, राम जानकी विद्या मंदिर, गोल्डन अकैडमी तथा न्यू लाइट पब्लिक स्कूल सहित दर्जनों विद्यालय परिवार तथा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा, प्रवक्ता सत्येंद्र मौर्य, राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित सभी विद्यालयों के संचालक बंधु उपस्थित रहे।