बहराइच। दहेज पाने की लालच में अंधे इंसान ने एक बार फिर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। जरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक इलाके में दहेज़ लोभियों ने एक विवाहिता को चाय में जहर पिलाकर मार डाला। मौत के दर्द से तड़पती महिला ने अपने भाई को फोन पर आपबीती सुनाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज़ के लिए ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त विवाहिता ने दम तोड़ दिया।
पूरी घटना जरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरचंदा गांव की है जहां पांच लाख रुपये नगद व कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को चाय में जहर पिलाकर मार डाला गया। विवाहिता के भाई सुम्मान खां ने बताया कि मेरी बहन तरन्नुम (22) की शादी तीन वर्ष पूर्व मौलवीपुरवा हरचंदा निवासी सलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद शरीफ के साथ हुयी थी। शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया गया लेकिन ससुराल पक्ष वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन पांच लाख नगद व कार की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर तलाक देने की धमकी दे रहे थे। बहन को मारते पीटते थे।
सुम्मान खां ने बताया कि उसकी बहन ने 8 फरवरी को फोन करके बताया कि उसके घर वालों ने चाय में जहर देकर जबरन पिला दिया है। बहन का फ़ोन सुनते ही मायके में हाहाकार मच गया। सुम्मान खां अपने भाई सम्मान खां व अपनी मां नायला बेगम के साथ बहन के घर पहुंचे तो उस समय बहन होश में थी। बहन ने बताया कि मुझे दो दिन से मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया गया था व आज चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया है। ग्रामीणों की मदद से तुरन्त बहन को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय ही बहन की रास्ते में मौत हो गई।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि विवाहिता के भाई की तहरीर पर के पति सलाहुद्दीन पुत्र मोहम्मद शरीफ, सास इबातुन पत्नी मोहम्मद शरीफ, ससुर मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद खलील तथा देवर शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद शरीफ के विरुद्ध दहेज़ हत्या, दहेज़ उत्पीड़न व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच क्षेत्राधिकारी कैसरगंज को सौंप दी गई है। आरोपियों की तलाश की जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।