बहराइच। नगर निकायों अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि गाजियाबाद की तर्ज पर जनपद बहराइच में भी कचरे का समाधान हो। गाजियाबाद में कचरे के समाधान के लिए लागू किया गया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट बहराइच के लिए बेहतर साबित हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसी नौवियत का प्लान्ट जनपद बहराइच के नगरीय क्षेत्रों में स्थापित कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कचरा के समुचित निदान के लिए जनपद में कार्यरत गैर सरकारी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो कचरे के उपयोग में लाकर रोज़मर्रा की जिन्दगी में काम आने वाली वस्तुओं को तैयार करने की दक्षता रखते हैं। सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कचरा मैनेजमेन्ट के रचनात्मक एवं ईको फ्रेंडली उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आमजन, छात्र-छात्राओं के सुझाव प्राप्त किये जायें साथ ही अभिनव प्रयोगों को बढावा भी दिया जाय।
कचरा मैनेजमेन्ट के प्रति आमजन में जनजागरूकता के उद्देश्य से कचरा से निर्मित की जा सकने वाली जनउपयोगी वस्तुओं तथा इसकी तकनीक के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी आयोजित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद बहराइच में 10 से 28 फरवरी तक संचालित होने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान‘‘ के प्रति आमजन में जन-जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाए।
नगर की समुचित साफ-सफाई तथा जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रतिदिन मुख्य मार्गों, गलियों, सड़कों, नाला व नालियों की सफाई करायी जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, पवन कुमार, नानपारा के अशोक कुमार तिवारी, जरवल के संतोष कुमार व रिसिया के शेलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।