बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परवानी गौढी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर में शराब रखने के शक में एक युवक को थाने लाया गया जहां पुलिस की पिटाई के बाद उसकी मौत हो गई। वहीँ, पुलिस का कहना है कि युवक पहले से ही बीमार था, डॉक्टरों ने भी बीमारी की पुष्टि की है। हांलाकि युवक की मौत के मामले में एसपी सिटी के आदेश पर एसआई चन्द्रपाल यादव, जितेंद्र व रामदास को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोतीपुर थाना अन्तर्गत खेलावन (45 वर्ष) पुत्र दल्ला निवासी परवानी गौड़ी को शनिवार की शाम मोतीपुर पुलिस घर में अवैध शराब रखने के शक में थाने लाई थी। आरोप है कि पुलिस ने खेलावन को कस्टडी में जमकर पीटा। पुलिस की पिटाई से खेलावन ने दम तोड़ दिया। खेलावन की पत्नी शकुंतला ने बताया कि अवैध शराब के शक में उनके घर की तलाशी ली गई थी। आरोप है कि खेलावन को पुलिस ने पकड़कर रातभर थाने में रखा। यहां पुलिस ने खेलावन की पिटाई भी की।
रविवार सुबह जब युवक को चालान के लिए भेजा जाने लगा तभी उसकी तबियत बिगड़ने लगी। युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पत्नी शकुंतला ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसके पति को छोड़ने के एवज 10 हजार रुपये मांग रही थी। आर्थिक तंगी के चलते पत्नी सिर्फ 3 हजार रूपये इक्कठा कर पाई लेकिन पुलिस पूरे पैसे मांगने पर अड़ी रही। बता दें कि एक महीने बाद शकुन्तला की बेटी का विवाह था। फ़िलहाल एसपी सिटी के आदेश पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। शकुन्तला का रो-रो कर बुरा हाल है।