बहराइच। तराई क्षेत्र में देर रात हुई बर्फबारी से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड फिर लौट आयी है जिससे आम जनजीवन प्रभावित है। शनिवार सुबह नानपारा तहसील में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों हेतु साफ्ट पेटल एकेडमी पहुंचे मिहींपुरवा व नानपारा तहसील के कर्मचारियों को मैदान में घास के बजाय सिर्फ बर्फ नजर आयी।
मैदान में बिछी बर्फ की चादर देख कर्मचारी काफी रोमांचित हो गये सभी बर्फ का आनंद लेने लगे। उसके बाद फावड़ा व झाड़ू की सहायता से टेंट लगाने वाले कर्मचारियों ने बर्फ को समेट एक जगह ढेर लगाकर सामूहिक विवाह हेतु टेंट लगाना शुरू किया। टेंट वालों की ओर से बटोरकर एक जगह लगा बर्फ का ढेर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आए ग्रामीण, अधिकारी व कर्मचारियों के लिए कौतुहल का विषय बन गया। यहां आए अधिकतर लोगों में बर्फ के ढेर के समीप एकत्र होकर प्राकृतिक द्रश्य का आनंद लेते हुये सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। बीडीओ मिहींपुरवा चंद्रशेखर प्रसाद , बीडीओ बलहा एसएन सिंह, बीडीओ सुशील श्रीवास्तव, बीडीओ नवाबगंज वीरेंद्र यादव खंड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा आशीष सिंह ने सभी लोगो को पंडाल में बुलाकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया।