बहराइच। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत विकास खण्ड जरवल मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड जरवल के 13, फखरपुर के 12 तथा कैसरगंज के 10 कुल 35 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें 8 मुस्लिम जोड़े थे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ जोड़ो के धार्मिक रीति-रिवाज व उनके परम्परा के सम्पन्न कराया गया। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, उपजिलाधिकारी कैसरगंज, खण्ड विकास अधिकारी जरवल राम अवतार सिंह, फखरपुर तेजवन्त सिह, कैसरगंज रवि कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी केबी वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई अबरार अहमद, जिला क्रीडाधिकारी ए0आर0 अंसारी व अन्य अधिकारी प्रमुख जरवल मनीष कुमार सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नवविवाहित जोड़ो के सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए आर्शीवाद प्रदान किया।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सरकार की लोक कल्याण कारी योजनाओं से समाज के गरीब लोग लाभान्वित हो रहे है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब और निर्धन लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना में 35 हजार रूपये से बढ़ाकर 51 हजार रूपया कर दिया गया है। उन्होंने नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद देने के साथ-साथ गृहस्थी के समान का वितरण भी किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज, खण्ड विकास अधिकारी जरवल राम अवतार सिंह, फखरपुर तेजवन्त सिह, कैसरगंज रवि कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी केबी वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई अबरार अहमद, जिला क्रीडाधिकारी एआर अंसारी व अन्य अधिकारी प्रमुख जरवल मनीष कुमार सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य विवाहित लोगों के अभिभावक व रिश्तेदार मौजूद रहे।