बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में पार्टी संगठन द्वारा आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों लाभार्थी संपर्क अभियान, मेरा परिवार भाजपा परिवार, कमल ज्योति अभियान, कमल संदेश बाइक रैली आदि की तैयारियों के क्रम में शनिवार को बलहा विधानसभा अंतर्गत मिहींपुरवा मण्डल के अयोध्या गांव व मदरिया सेक्टर में भाजपा संगठन की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष वीरचंद वर्मा उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष वीरचंद्र वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन द्वारा चलाए जा रहे आगामी कार्यक्रमों की तैयारी में मनोयोग से जुटकर मिशन 2019 को मनोयोग से जुटकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाए जाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर भाजपा आईटी विभाग के लोकसभा संयोजक रोहित शुक्ला, प्रहलाद वर्मा, केशवराम वर्मा, रामचरन वर्मा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।