बहराइच। पिछले दिनों थाना दरगाह शरीफ इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले को पुलिस ने दबोच लिया है। एसपी गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध के रोकथाम एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज द्वारा टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पिछले दिनों ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में फरार अभियुक्त बाबू पुत्र शकील पेंटर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंगलवार को मेराज पुत्र शरीफ के साथ मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी व उसके भाई महफूज व अन्य तीन लोगों को गोली मारी थी। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। लिहाजा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला नूरुद्दीन चक स्थित हड्डी गोदाम के पास से बाबू को गिरफ्तार किया जहां वो अपनी छुपाई हुई पिस्टल निकालने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लूट, हत्या, डकैती जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे चुका है। आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया। आरोपी के साथी फरार हैं।