बहराइच। पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से आयोजित 6 दिवसीय महा हड़ताल के दूसरे दिन मिहींपुरवा क्षेत्र के सभी कार्यालय लगभग बंद रहे। सभी कर्मचारियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र मिहींपुरवा में आयोजित धरना प्रदर्शन में पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
बृहस्पतिवार को सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से धरना स्थल पर कम लोगो के पहुंचने की आशंका थी लेकिन पुरानी पेंशन मांग के लिए भारी संख्या में कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंच गये। कर्मचारियों में हड़ताल के प्रति जोश को देख पुरानी पेंशन बहाली मंच के सदस्यों ने तेज बारिश के बीच ही बाइक से तहसील व विकासखंड कार्यालय का दौरा कर हड़ताल की स्थिति जानी। बारिश व महा हड़ताल के चलते तहसील क्षेत्र के लगभग सभी कार्यालय बंद मिले।सदस्यों ने विकास खंड कार्यालय मिहींपुरवा, बालविकास परियोजना कार्यालय, सहायक विकास अधिकारी कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर कर्मचारियों से हड़ताल में सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया।
डॉक्टरों ने किया हड़ताल का सर्मथन
पुरानी पेंशन बहाली मंच के सदस्यों की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा एवं पशु चिकित्सालय मिहींपुरवा के स्टॉफ से नैतिक समर्थन मांगा गया जिस पर चिकित्सकों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए कहां की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बंद नहीं की जा सकती हैं लेकिन पुरानी पेंशन की जायज मांग को देखते हुए हम सभी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कल से काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।
एसडीएम केपी भारती का आदेश बेअसर
एसडीएम केपी भारती ने हड़ताल के कारण प्रशासनिक कार्यों में आ रही बाधा को देखते हुए कर्मचारी संघो से मिलकर काम पर लौटने की अपील की। लेकिन कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं दिखा, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर लोग अटल रहे। कर्मचारियों ने एसडीएम को स्पष्ट जवाब देते हुये कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर ही हड़ताल की जा रही है जब तक सरकार की ओर से हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर दी जाती हम लोग काम पर नही लौटेंगे।
एसडीएम ने कहा कि हड़ताल के प्रभाव को रोकने के लिए तहसील क्षेत्र के विभिन्न कर्मचारी संगठनों को बुलाकर उनसे वार्ता की गई. उन्हे नई पेंशन योजना के बारे में जानकारी भी दी गयी लेकिन कोई सकारात्मक समाधान नही निकला। एसडीएम ने कहा कि कर्मचारियों से वार्ता का क्रम जारी रखा जायेगा।
इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली टीम मिहींपुरवा के अध्यक्ष सग़ीर अंसारी व मंत्री चंद्रेश राजभर के नेतृत्व में एक टोली जिसमे रवीन्द्र कुमार, सुनील दूबे, मोईनुद्दीन खां, विनीत सिंह,कुलभूषण, हरिहरदत्त तिवारी, सर्वेश कुमार, विश्वनाथ, सुरेंद्र विश्वकर्मा, विजय गर्ग, बलवंत यादव, राकेश यादव, धीरेंद्र यादव, अभिषेक जायसवाल, धर्मेंद्र गौतम, अनिमेश सिंह, दीपक मिश्रा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।