बहराइच। मंगलवार शाम विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम अटवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल का जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट प्रस्तुति पर जिलाधिकारी ने बच्चों को नकद पुरस्कार तथा स्टेशनरी का वितरण किया।
चौपाल के दौरान ग्रामवासियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों, आवास, पेयजल, बाल विकास एवं महिला कल्याण, विभिन्न प्रकार की पेंशनों, खाद्यान्न वितरण सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थलों के निर्माण एवं संचालन की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि सभी लोग इस योजना के संचालन में ग्राम प्रधान को सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि ग्रामवासियों को निराश्रित पशुओं से किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा शेष मणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।