बहराइच। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय बहराइच द्वारा ‘‘खूब खेलो-खूब बढ़ों’’ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल तथा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह तथा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा किया गया। वहीँ, लवकुश रेस्लिंग एकेडमी बहराइच में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल द्वारा किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों की भांति जिन्दगी के हर पहलू में हार का सम्बन्ध शारीरिक न होकर मानसिक होता है। उन्होंने कहा कि भारत की माटी से जुड़ा कुश्ती का खेल हमें शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी मज़बूती प्रदान करता है। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत के कोई मायने नहीं है, अच्छी खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने वाला खिलाड़ी ही चैम्पियन कहलाता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर डॉ संतोष उपाध्याय, जिला क्रीड़ाधिकारी एआर अंसारी, पहलवान जग्गा यादव, ताज मोहम्मद, राकेश, लवकुश, हकीक अहमद, रेस्लिंग एकेडमी के प्रशिक्षक अर्जुन यादव, प्रेम चन्द यादव, कुश्ती प्रशिक्षक निर्णायक राजेश, राम विलास यादव, विजय सिंह, मनोज तिवारी, एसपी सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।