बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में सर्वोदय महाविद्यालय की ओर से चलाए जा रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन ग्राम तमोलिनपुरवा के प्राथमिक विद्यालय कुडवा में हुआ। समापन अवसर पर एनएसएस के छात्रो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोदय महाविद्यालय के प्रबन्धक परमहंस मदेशिया रहे। प्राचार्य डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रिचा यादव व मधुबाला ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें राष्ट्रीय गीत, गजल व एकता संदेश का नाटक का मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं में मोनिका चौरसिया, नूरुद्दीन, संगीता, उबैदुर्रहमान, रत्नाकर, विजय यादव, देवेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे। संचालन बीए तृतीय वर्ष के छात्र मोहम्मद जमील कुरैशी ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संजय श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा करना युवा पीढ़ी का प्रथम कर्तव्य है। छात्र छात्राओं को समाज से जुड़कर समाज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और वसुधैव कुटुम्बकम सूत्र का पालन करना चाहिए। इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी बैजनाथ प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये इन सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान हुए सामाजिक जागरूकता अभियान के बारे में लोगो को जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ नम्रता श्रीवास्तव, लल्लन कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, गंगाराम, अमित कुमार, ममता, प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल मर्जीना खातून, प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार, सुदर्शन कुमार, करमचंद सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।