बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रही हैं। कस्बे में जुआ, स्मैक व तमाम अवैध धंधे फल फूल रहे हैं लेकिन प्रशासन इनपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। बीती रात चोरों ने एक बार फिर दो घरों में धावा बोलकर लाखों की सम्पत्ति चंपत कर दी। इस मामले में पुलिस ने अपना वही पुराना आश्वासन देते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद उचित कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे के बाद कुछ अज्ञात चोरों ने मिहींपुरवा कस्बे की बिलास गली व आज़ाद नगर गली में घुसकर कर दो बन्द घरों को निशाना बनाया। यहां सबसे पहले चोर सतीश पोरवाल पुत्र स्व0 छोटेलाल के घर में घुसे और तिजोरी तोड़कर 1 लाख रूपये, डेढ़ लाख के जेवर व अन्य कीमती सामान चोरी किया। वारदात को अंजाम देकर चोर आजाद नगर गली के पास सुरेश पुत्र कल्लू के घर में घुसे व गोदरेज आलमारी का लॉक तोड़कर डेढ़ लाख कैश, सोने चांदी के गहने सहित 3 लाख की चोरी की है।
वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़े आराम से गायब हो गये लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। जिन घरों में चोरी हुई है उनका पूरा परिवार ताला बंदकर जरूरी काम से कस्बे के बाहर गया था। दोनों परिवार के सदस्य शनिवार को जब घर वापस आये तो घर के ताले टूटे थे व सारा सामान बिखरा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे मोतीपुर पुलिस के दरोगा प्रदीप मौर्या ने यथास्थिति का जायजा लिया व मुकदमा दर्जकर जल्द कार्यवाही की बात कही है।
बताते चलें कि कस्बे में पिछले 10 दिनों में चोरी का ये पांचवा मामला है। इसके पहले भी कस्बे की दुकानों व घरों में ताबड़तोड़ चोरियां हुईं लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। बीती रात चोरों ने फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है लिहाजा अब पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं कस्बे में जुआ, स्मैक का काला कारोबार व अवैध शराब के धंधे भी जोरों पर हैं लेकिन तहसील प्रशासन कुछ कर नहीं रहा। फिलहाल इस पूरे मामले पर एसडीएम केपी भारती ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अगले कुछ दिनों के भीतर सख्त कार्यवाही की बात कही है।