बहराइच। जिले के पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण किये जाने के उद्देश्य से महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित बहुआयामी शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने 100 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, 05 को व्हील चेयर, 10 को बैसाखी, 05 को श्रवण यन्त्र का वितरण किया व 159 पात्र लाभार्थियों को दिव्यांग, वृद्धावस्था तथा निराश्रित महिला पेंशन स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संसार का कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण नहीं है। सभी में किसी न किसी चीज़ की कमी अवश्य होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की भी जिम्मेदारी है कि हाथ, पैर, आंख, कान अथवा दिमागी रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन, कृत्रिम उपकरण के माध्यम से मदद की जाए, ताकि उनके जीवन में कुछ आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की मदद कर सरकार उन पर कोई उपकार नहीं कर रही है बल्कि दिव्यांगजन, सरकार की मदद को स्वीकार कर कृतज्ञ कर रहे हैं।
कहा कि गांव, गरीब, किसान, दिव्यांगजन केन्द्र व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। शिविर आयोजन का यही उद्देश्य है कि दिव्यांगजनों की मदद कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, तहसीलदार सदर राजेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण, ब्लाक प्रमुख शिवपुर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, जिला को-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ ‘जीतू’, भाजपा पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा व प्रभा सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी एवं उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।