बहराइच। कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत ककरहा वन क्षेत्र के सेमरहना गांव स्थित शिव प्रसाद बिंदेश्वरी इंटर कालेज के 40 छात्रों को शुक्रवार सुबह वन विभाग की ओर से बर्ड वाचिंग व चित्रकला व क्विज़ प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य उमा देवी तथा विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण मदेशिया रहे।
छात्रो में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित यह बर्ड वाचिंग ककरहा वन क्षेत्र के चफरा ताल से शुरु होकर क्षेत्र में मौजूद कई तालों व वन क्षेत्र में मौजूद कई पक्षियों को दिखाकर उनके बारे में रोचक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में वन विभाग की ओर से छात्रों के मध्य क्विज़ प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता करायी गई। सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढचढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मदेशिया, वन क्षेत्राधिकारी ककरहा महेंद्र मौर्या, आरपी राव, एसटीपीएफ के सत्येन्द्र कुमार, रामकुमार, प्रभुनाथ गौतम, सुनील गुप्ता, रामनरेश, अमर सिंह, प्रमोद कुमार, एसटीपीएफ के जवान व शिक्षकगण मौजूद रहे।