नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज आगामी लोकसभा चुनावों से पहले अपना अंतिम बजट लोकसभा में पेश किया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में बताया कि छोटे किसानों के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शुरू करने जा रही है। इस योजना में 2 हेक्टेयर तक की ज़मीन वाले किसानों 6000 रुपए सालाना सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि इससे 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। इसे 1 दिसंबर 2018 से लागू कर दिया जाएगा। जल्दी ही पहली क़िस्त किसानों के खाते में आ जाएगी। पीयूष गोयल ने कहा कि इस सरकार ने इतिहास में पहली बार सभी फसलों का एमएसपी लागत से 50% ज्यादा निर्धारित किया है। वहीं पूर्व की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए में महंगाई दर 10.9% थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 4.6% पर ला दिया है। दिसंबर 2018 में ये घटकर 2.16% पर आ गई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो देश का हर परिवार 40% ज़्यादा खर्च करने के लिए मजबूर होता। इस बजट में महिलाओं का भी ख़ास ख्याल रखा गया है। पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को 26 सप्ताह के मातृत्व अवकाश की शुरुआत की है। गर्भवती महिलाओं के लिए पीएम मातृ योजना की घोषणा भी की गई है। वहीं मजदूरों को कम से कम तीन हज़ार रुपये महीने का पेंशन मिलेगा।