बहराइच। समाज सेवी जगदीश सिंह चौहान व हेमसिंह चौहान ने फखरपुर ब्लॉक के मजरा तौकली के बाढ़ पीड़ित इलाके गांधीगंज मुखिया पुरवा के सन्तराम विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस दौरान करीब 200 गरीब परिवार के बच्चों को स्वेटर व जैकेट वितरित किये गए। गर्म कपड़े पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चों के परिजनों ने समाजसेवियों का धन्यवाद अर्पित किया। इस मौके पर कुन्नू यादव, अमरेश बहादुर, लल्लन, बाबूराम,रामू ,जगदीश चौहान, इन्द्रवली वर्मा, अवधेश, रमेश, माधवराज, देशराज, शिवकुमार आदि लोग मौजूद रहे।