बहराइच। कतर्निया वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत सुजौली वन क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजौली के छात्रों के लिए बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को पक्षियों को दिखाकर उनमें वन्यजीवों के प्रति जागरुकता पैदा की गयी।
बुधवार सुबह 7 बजे वर्ड वाचिंग कार्यक्रम धोबिनिया ताल से शुरु होकर छात्रों को 10 बजे तक वन क्षेत्र में मौजूद कई पक्षियों को दिखाकर उनके बारे में रोचक जानकारी दी गई। इसके बाद छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि ग्राम प्रधान महाराज सिंह नगर राम नगीना मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों को चिड़िया के प्राकृतिक वास एवं उनकी पहचान बताई गई। बच्चे कार्यक्रम में बड़े हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।
वन क्षेत्राधिकारी सुजौली प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार से इस प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया है जिसका समापन 2 फरवरी को किया जाएगा। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी सुजौली प्रमोद कुमार श्रीवास्तव वन दरोगा मनोज पाठक, वनरक्षक राधेश्याम मिश्रा, अंगद यादव, अवनीश कुमार, एसटीपीएफ के जवान व शिक्षक मौजूद रहे।