बहराइच। कैसरगंज इलाके में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपनी मोटरसाइकिल में ई-रिक्शा फिट करवाकर कहीं जा रहा था तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कैसरगंज थाना क्षेत्र के बरौली निवासी शहीक अहमद (40 वर्ष) पुत्र लाल मोहम्मद अपनी मोटरसाइकिल में ई रिक्शा फिट करवाकर अपने घर से सुनारी चौराहा जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसका ई-रिक्शा खराब हो गया। रिक्शा खराब हुआ तो शहीक उतरकर उसे रास्ते में ही ठीक करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रहे बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने शहीक को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पलभर में सड़क पर कोहराम मच गया। भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल होता दिखने लगा। घटना की सूचना पाकर कैसरगंज थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ काबू हुई तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी।