बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीकोट गांव की एक किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया। इस हादसे में किशोरी के दोनों पैर कट गये। मोतीपुर सीएचसी में डॉ बृजमोहन प्रसाद के प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीँ, कुछ लोगों का कहना है कि किशोरी लकड़ी काटने जंगल गई इसी बीच ये हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीकोट गांव निवासी चांदनी (16 वर्ष) पुत्री गुरूदेव राजपूत पारिवारिक कलह के चलते ख़ुदकुशी के इरादे से कैलाशपुरी बैराज के पास बनी रेलवे लाइन पर चली गई। चांदनी जब घर से बाहर गई तो परिवार के किसी सदस्य को भनक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पहुंचकर चांदनी पटरी पर लेटकर ट्रेन आने का इंतज़ार करने लगी। ट्रेन की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि किशोरी लकड़ी काटने जंगल गई थी इसी बीच ये हादसा हुआ है। किशोरी के परिजन कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में उसे मोतीपुर सीएचसी लाया गया। खून काफी बह जाने से किशोरी की हालत बिगड़ने लगी। लिहाजा सीएचसी में मौजूद डॉ बृजमोहन ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि किशोरी को बेहोशी की हालत में सीएचसी लाया गया था। उसके दोनों पैर कटे थे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। किशोरी के बचने की उम्मीद कम हैं। खबर लिखे जाने तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई।