बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में स्थित सर्वोदय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय कुडवा द्वितीय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा कुडवा के प्रबन्धक एमए अन्सारी ने किया।
इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना से राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा होती ही है और साथ ही साथ कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ छोटे लाल गुप्ता ने की इसके अलावा एनएसएस के कार्यक्रमाधिकारी बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं में सेवा का भाव पैदा करने व समाज के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए एनएसएस का आयोजन किया जाता है।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक आयोजित हुए। संचालन बीए तृतीय वर्ष के छात्र मोहम्मद जमील कुरैशी ने किया। इस मौके पर डॉ नम्रता श्रीवास्तव, लल्लन कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, ममता, प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार प्राथमिक विद्यालय कुडवा द्वितीय की प्रधानाध्यापिका मर्जीना खातून व महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।