बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा में कायाकल्प योजना के अंर्तगत सुसज्जित हुये 55 परिषदीय विद्यालयों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बलहा अक्षयवर गौड़ व वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर कर सभी विद्यालयों का लोकर्पण किया। इसके बाद विधायक ने ब्लॉक परिसर में चौपाल लगाकर समारोह में आये ग्रामीणो की समस्याएं सुनी व उनका निस्तारण किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह, एसएचओ हेमंत गौड, शिवेंद्र प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, रोहित शुक्ला, आकाश मदेशिया, विमल पोरवाल, अरविंद चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी मनीष चौधरी, कैलाश नाथ, राम नरायण मौर्या समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।