बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा के इण्डो-नेपाल बार्डर सोहनी बलईगांव में श्री साई जनसेवा ट्रस्ट के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सावित्री बाई फूले, विशिष्ट अतिथि आईपीएस कमांडेन्ट अभिषेक त्रिपाठी एवं सांसद प्रतिनिधि अक्षयवर कनौजिया मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवल कर एवं फीता काटकर ट्रस्ट का उद्धाटन किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद सवित्रीबाई फुले ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि उनके प्रयास से बहराइच में 195 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मटेही से बलईगांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण भी उनके अथक प्रयास से संभव हो पाया है। सांसद ने कहा बच्चों को उच्चगुणवत्ता की शिक्षा के लिए भटकना न पड़े इसलिए उनके प्रयास से मोतीपुर में केन्द्रीय विद्यालय का जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा, इसके लिए सरकार ने अनुमोदन कर दिया है।
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मदेशिया ने कहा कि इण्डो-नेपाल बार्डर से सटे बलई गांव समेत सभी तराई क्षेत्रों के विकास के लिए श्रीसाई जन सेवा ट्रस्ट का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सांई जनसेवा ट्रस्ट बार्डर क्षेत्र में अति-पिछड़े वंचितों एवं शोषितों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य करेगा। धर्मेन्द्र ने कहा कि हमारा क्षेत्र नेपाल बार्डर से सटा तराई क्षेत्र है जहां किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं क्षेत्रवासियों को नहीं मिल पा रही हैं। उच्च शिक्षा के लिए न ही अच्छे विद्यालय हैं और न ही अस्पताल और मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को मिल पा रही है। इन सबके आभाव में ग्रामवासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा रहा है।
वहीं, ट्रस्ट के प्रबन्धक विजय साहनी ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य जनसहयोग एवं सरकार के माध्यम से पूरे तराई क्षेत्रवासियों को निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, योग, सिलाई-कढ़ाई और छोटे लघु-उद्योगों में प्रशिक्षित कर रोजगार के संसाधन मुहैय्या कराना है। इस दौरान एसएसबी कमांडेन्ट ने कहा कि हम सदैव इस क्षेत्र के विकास में तत्पर रहेगें। एसएसबी से जो भी सहयोग हो सकेगा निःसंदेह बार्डर क्षेत्र के विकास के लिए किया जायेगा। उद्घाटन के दौरान ट्रस्ट के प्रबंधक विजय साहनी, अध्यक्ष धर्मेन्द्र मदेशिया, कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन खां, सचिव रामदयाल चौधरी, उपसचिव अलोक चौधरी, उपाध्यक्ष आर्यन भारती, राजेश भारती, कंचन मदेशिया व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।