बहराइच। महामना मालवीय मिशन अवध की ओर से बुधवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। जयंती का आयोजन एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव के चेम्बर में किया गया। इस अवसर पर किसानों को उनका असली हक दिलाने व उनकी समस्याओं को केंद्र सरकार तक पहुँचाने के लिए किसान परिषद् उत्तरप्रदेश संस्था का गठन किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि “उपस्थित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विष मुक्त खेती और नशा मुक्त गांव” महाअभियान से जन-जन को जोड़ना होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीवी सिंह सेंगर एडवोकेट, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एमवी सिंह, किसान नेता जेके सुखिया, लाल बहादुर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अवधेश वर्मा, सचिन गुप्ता, राजेन्द्र अवस्थी, बादशाह पांडे, एडवोकेट राधेश्याम श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे साथ ही नेता सुभाष चंद्र बोष के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण का संकल्प किया। कार्यक्रम का संचालन मिशन के महासचिव एडवोकेट आलोक शुक्ल ने किया।