बहराइच। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण व अति पिछड़े वन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए बृहस्पतिवार देर शाम आगामी 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने संबंधी पोस्टर व बैनर लगवा कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कराया गया।
एसडीएम केपी भारती ने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बे में शुक्रवार सुबह स्थानी विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद सर्वोदय इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को तहसील प्रशासन द्वारा पुरस्कार भी वितरित किया जाएगा। मतदाता जागरूकता के लिए बैनर लगवाएं जाने के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार केशव राम, रजिस्टार कानूनगो सगीर अहमद, अमित राठौर सहित तहसील स्टाफ मौजूद रहा।