बहराइच। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सिटी माण्टेसरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रामेश्वर प्रसाद तिवारी, सेनानी आश्रित सुन्दरा देवी व शायर अल्लन बहराईची को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इसके अलावा राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को गिफ्ट दिए गये।
समारोह में अल्लन बहराईची व लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल’ द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। कार्यक्रम का संचालन गुलाम अली शाह ने किया। जिलाधिकारी ने अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें संविधान के मूल सिद्धान्तों स्वतन्त्रता, समानता और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धुता पर अमल करने का संकल्प लेते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने उत्तरदायित्वों को भी याद रखना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की, आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव व कंचन राम सहित कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।