बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम सर्रा कला में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से गांव के दो लोग बेहोश हो गए। आनन फानन में दोनों को मोतीपुर सीएचसी लाया गया जहां डॉ रोहित गौतम के इलाज के बाद इनकी हालत में सुधार हुआ। बृहस्पतिवार सुबह इन्हें सीएचसी से डिस्चार्ज कर दिया गया।
विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम सर्रा कला में बीती रात 7 बजे आकाशीय बिजली गिरने से रीना देवी(27 वर्ष) व जितेन्द्र कुमार (22 वर्ष) बेहोश हो गये। दोनों के परिजनों को बेहोश होने की बजह समझ नहीं आई तो तत्काल इन्हें मोतीपुर सीएचसी लाया गया। यहां डॉ रोहित गौतम ने आकाशीय बिजली गिरने से दोनों के बेहोश होने की पुष्टि की। बेहोश होने वाले युवक व युवती एक दूसरे के पड़ोसी बताये जा रहे हैं। डॉ रोहित गौतम ने बताया कि दोनों को हल्की-फुल्की चोटे भी आई हैं। रात में ही इलाज के बाद दोनों की हालत में सुधार हो चुका था। डॉक्टर ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार देखते हुए बृहस्पतिवार सुबह इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।