बहराइच। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। एक के बाद एक मौतों से जिला थर्राया हुआ है। कुछ देर पहले मिली खबरों के मुताबिक NH28C हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक साईकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक नानपारा चौकी के मटेरा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 28C के पास तेज़ रफ़्तार बस ने साईकिल सवार को रौंद दिया। यह हादसा तब हुआ जब ग्राम सरैंया के श्याम लाल मटेरा चौराहा के पास साईकिल लेकर खड़े थे। अचानक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित बस ने श्याम लाल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही श्याम लाल दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस चालक को भीड़ ने तत्काल मौके पर ही दबोच लिया। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हादसे एक बाद काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा। मामले को सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।