बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा के मोतीपुर गांव की मुख्य सड़क पर महीनों से जलभराव की समस्या राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई थी। ग्राम प्रधान व प्रशासन को जल निकासी समस्या के समाधान के लिए कई बार शिकायती पत्र लिखे गये। जनहित को देखते हुए ग्राम प्रधान ने जेसीबी लगवाकर सड़क किनारे बड़ा नाला खुलवा दिया गया। नाला खोदने के बाद बजट के अभाव में नाला निर्माण का कार्य रुक गया जिससे नाले के बगल में रहने वाले ग्रामीणो को अपने घरों में आने जाने में दिक्कत होने लगी।
नाला निर्माण रुकने से आहत ग्रामीणों ने एसडीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लॉक प्रशासन को तत्काल मौका मुआयना के निर्देश दिये। मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी शमशुद्दीन खां ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नाले के बगल में बने सभी घरों के सामने पाइप की बम्बी रखवा दी है। मोतीपुर प्रधान हमीद अहमद ने कहा कि जल निकासी की समस्या से निजात पाने के लिए सड़क किनारे नाला खुदवाया गया था लेकिन इस समय ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों में कायाकल्प योजना प्राथमिकता पर है। बजट का प्रावधान होते ही पक्का नाला निर्माण करा दिया जाएगा।