बहराइच। सुजौली थाने में आयोजित थाना दिवस में शामिल होने आए एसडीएम केपी भारती ने थाना दिवस के बाद परिषदीय विद्यालय सुजौली में डीएम की महत्वपूर्ण मुहिम विद्यादान के तहत छात्रों के साथ बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा, खानपान, स्वच्छता व दैनिक क्रियाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कारीकोट न्याय पंचायत के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होने मध्याह्न भोजन, शौचालय की उपलब्धता, शिक्षक व छात्र उपस्थिति समेत कई बिंदुओं पर जानकारी ली। एसडीएम के दौरे में कारीकोट न्याय पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिरजापुरी, प्राथमिक विद्यालय जमुनिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनिया, प्राथमिक विद्यालय कारिकोट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बस्ती, प्राथमिक विद्यालय सिरसियनपुरवा, प्राथमिक विद्यालय तुलसी पुरवा, प्राथमिक विद्यालय आनंद नगर बड़खड़िया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजौली फर्स्ट, प्राथमिक विद्यालय सुजौली प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजौली द्वितीय समेत करीब 15 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिये। एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि बिना विभागीय स्वीकृति के कई शिक्षक अवकाश पर मिले हैं, शिक्षकों का कहना है कि कारीकोट न्याय पंचायत समन्व्यक के स्तर से शिक्षकों को छुट्टी दी जाती है। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी की स्वीकृति के बिना अवकाश लेना गलत है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।