बहराइच। अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को सुलभ बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में लगभग 145 एकड़ भू-भाग पर 200 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि से बनने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की आधारशिला सोमवार को मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के अपने पड़ोसी राष्ट्रों से बहुत ही अच्छे सम्बन्ध हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी परम्परा है कि हम भारतीय हमेशा पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व। अटल बिहारी बाजपेई जी कहा करते थे कि जिन्दगी में दोस्त तो बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं बदलते। कहा कि वर्ष 2014 में भारत विश्व के 10 अग्रणी देशों में अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से नौवे स्थान पर था लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत छठे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि यदि इसी गति से विकास की पहिया घूमता रहा तो वर्ष 2030 तक हम अमेरिका व रूस जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए टॉप थ्री नेशन में अपना स्थान बना लेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि रूपईडीहा जैसे क्षेत्र में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट स्थापना कोई छोटा मोटा काम नहीं है।
इससे इस क्षेत्र में खुशहाली आयेगी और लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा पर स्थापित होने वाली यह प्रदेश की पहली एकीकृत जांच चौकी है। यह आईसीपी माल वाहनों व यात्रियों के आवागमन के लिए सभी सुविधाओं से युक्त होगा। इस परिसर में पैसेंजर व कारगो टर्मिनल अलग-अलग होंगे। यहां सुरक्षा कर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था होगी। पैसेंजर व कारगो टर्मिनल सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। बैंक, एटीएम, यात्री वाहनों व कारगो वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यह आईसीपी 02 वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा। इससे सीमा पार से वाणिज्य, व्यापार एवं लोगों के आवागमन में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही अवैध व्यापार एवं अवैध घुसपैठ जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
इस अवसर पर डीजी एसएसबी कुमार राजेश चन्द्रा, कस्टम कमिश्नर आलोक शुक्ला, जिलाधिकारी बहराइच माला श्रीवास्तव, प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव, सहित केन्द्र, राज्य सरकार, एसएसबी व अन्य एजेन्सियों के अधिकारी व बड़ी संख्या आमजन मौजूद रहे।