बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के महबूबनगर निवासी एक व्यक्ति से जमीन में गड़ा धन निकालने के चक्कर मे तीन लाख रुपए लूट लिए गए। सुजौली थाना क्षेत्र के कुछ युवकों ने तांत्रिक की वेश भूषा बनाकर व्यक्ति से रूपये ठगे गये हैं। पीड़ित ने थाना सुजौली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना मोतीपुर क्षेत्र के महबूब नगर निवासी बबलू पुत्र कैलाश नाथ ने थाना सुजौली में दी गई तहरीर में बताया कि 25 दिसम्बर 2018 को तांत्रिक व जोगी के वस्त्र में उनके घर तीन लोग आए। उन्होंने बताया कि हमारी मां बीमार रहती है। बीमार मां को बचाने के लिए हमें अपने घर में जमीन के नीचे गड़ा धन निकलवा होगा। यदि धन निकल जाएगा तो मां बच जाएगी। उन्होंने बताया कि धन निकलवाने के विभिन्न प्रकार की पूजा करवानी पड़ेगी जिसमे तीन लाख का खर्च आएगा। पीड़ित ने बताया कि उसने उन ठगों की बात पर विश्वास करके अपना 10 बीघा खेत बेचकर 3 लाख रुपए दे दिए। उन लोगों ने धन निकलवाने का ढोंग रात में ही शुरु किया घर वालों को झांसा देकर सुबह होते ही रफूचक्कर हो गये। सुबह जब घर वालों की आंख खुली तो सभी आरोपी गायब दिखे। पूरे मामले की सूचना सुजौली थाने में दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है लेकिन घटना स्थल मोतीपुर क्षेत्र आता है। ठगने वाले का नाम संतोष कुमार निवासी सुजौली है जो अपने दो साथियों समेत पीड़ित के घर पहुंचा था।