बहराइच। कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग अंर्तगत बड़खड़िया गांव में रविवार तड़के 5 बजे जंगल से निकले तेंदुए ने एक मवेशी को अपना शिकार बनाया। विकासखंड मिहींपुरवा के बड़खड़िया गांव निवासी असगर अली पुत्र शरीफ रविवार सुबह 5 बजे नमाज़ पढ़ने के लिए उठे तभी उन्हे घर के बाहर बंधी बकरी के चिल्लाने की आवाज़ सुनाई पड़ी। बाहर आकर देखा तो तेंदुआ बकरी को अपने मुंह में दबाये घर की दीवार फांद रहा था।
तेंदुए को देख असगर ने शोर मचा दिया, शोर की अवाज़ सुन कर परिवार वाले लाठी डंडे लेकर इकट्ठा हुये। ग्रामीणों के शोर मचाने व पटाखा फोड़ने से तेंदुआ बकरी को पड़ोस के खेत में छोड़कर भाग गया। ग्रामीणो ने सूचना वन विभाग को दी। कर्तनिया रेंज की चौकी मौरावा के वनरक्षक अवध नरेश शुक्ला, वन वाचर छोटे, कमलेश, मुन्नीलाल आदि लोगों ने पहुंचकर तेंदुए के हमले की पुष्टि की तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया।