बहराइच। कर्तनियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज अन्तर्गत सेमरहना गांव के नजदीक जंगल किनारे अजगर के पांच बच्चों को देख लोग भयभीत हो गये। एक साथ पांच अजगर के बच्चे मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक एक हफ्ते पहले भी बच्चे दिखाई पड़े थे लेकिन सही ढंग से रेंग भी नहीं पा रहे थे। सात दिनों के भीतर इन जानवरों ने चलना शुरू कर दिया है। गांव वालों को डर है कि कभी भी ये अजगर के लोगों के लिए जान की आफत बन सकते हैं। वहीँ, वन क्षेत्राधिकारी शत्रोहन लाल का कहना है कि इस संदर्भ में अभी कोई जानकारी नहीं हुई है लेकिन सुरक्षा की मद्देनजर वन कर्मियों को सेमरहना के जंगल में गश्त हेतु भेजा गया है।