बहराइच। कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग अंर्तगत मुर्तिहा वन क्षेत्र में नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 676 के पास एसएसबी व वन टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को साखू की लकड़ी काटते रंगे हाथ दबोचा है। मुखबिर द्वारा वन विभाग को नेपाल बार्डर पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसपर एसएसबी के दरोगा दीपक राजेश्वरी से सम्पर्क कर टीम गठित की गयी।
एसएसबी व वन टीम के जवानो ने नेपाल बार्डर से कुछ ही दूर पहले मुर्तिहा रेंज के वन बीट 21 में नाकाबंदी कर गश्त करने लगे। शनिवार तड़के 4 बजे जवानों को घने जंगल में एक व्यक्ति पेड़ काटता दिखा। जवानों ने मौके पर तत्काल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मुर्तिहा वन क्षेत्राधिकारी रामशंकर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र राम सुर्दशन सिंह मुर्तिहा कोतवाली अंर्तगत मंझाव गांव का रहने वाला है। व्यक्ति के कब्जे से दो बोटा साखू की लकड़ी व आरा बरामद हुआ है। पकड़े गये व्यक्ति पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी मूर्तिहा रामशंकर एसएसबी के दरोगा दीपक राजेश्वरी एसआई मंटू अराव, जवान सुनील अराव, लालू विनोद, प्रवीण कुमार, भूपेंद्र कुमार शामिल रहे।