बहराइच। बिजली विभाग की लापरवाही मिहींपुरवा कस्बा के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। लगभग हर महीने दर्जनों शिकायतों के बावजूद विभाग का महकमा खामोश बैठा रहता है। लो वोल्टेज, कटौती व फाल्ट की समस्या आये दिन कस्बे में बनी रहती है।
मिहींपुरवा कस्बा के मेन चौराहे पर इलाके भर में बिजली आपूर्ति के लिए तीन ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। इन्ही ट्रांसफार्मर से जोड़कर घरों व दुकानों को सप्लाई किये गये तार अब जर्जर होकर झूल रहे हैं। झूलते-लटकते ये तार कस्बे की कई दुकानों को छूकर गुजर रहे हैं। महीनों से दुकानों के सामने झूलते बिजली के तार बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। रोस्टर के मुताबिक कस्बे में पूरे 20 घंटे लाइट रहती है। यानी इन तारों में पूरे 20 घंटे करंट भी दौड़ता होगा। लिहाजा अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुकानों को छूकर गुजरने वाले ये तार कभी भी लोगों के लिए एक बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।
लटकते तारों की एक वजह इनके बीच की दूरी भी है। दो खम्भों के बीच की दूरी इतनी ज्यादा है कि तारों का झूलना लाजमी है। मेन चौराहे से लेकर आजाद नगर मोहल्ले तक कई खम्भे लगे हैं। इन खम्भों में कुछेक की दूरी बहुत ज्यादा है। यदि इनके बीच एक नया खम्भा लगा दिया जाये तो इस समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती है। झूलते तारों को सही कराने व खम्भा लगाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा कई बार उठाई जा चुकी है लेकिन लाइनमैन, एसडीओ व जेई सब सोये हुए हैं। शिकायत कई बार एसडीओ से की गई लेकिन आश्वासन के बाद समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। बिजली विभाग कस्बे में बड़ी अनहोनी होने के इंतजार में बैठा है। इस पूरे प्रकरण पर जब बिजली विभाग के एसडीओ अब्दुल अजीज़ से बात करने की कोशिश की गई तो उनके मोबाइल पर घंटियां बजती रहीं।