बहराइच। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रशिक्षण संस्थान शान्ती यादव कालेज झिंगहा घाट में आयोजित थारू सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण सामग्री वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों को कौशल दक्षता की ओर प्रेरित करने में मदद मिलेगी। डीएम ने कहा कि आज का समय मात्र शिक्षा प्राप्त करने का नहीं है, अगर हमें रोज़गार चाहिए तो हमें शिक्षा के साथ कौशल में भी दक्ष होना पड़ेगा। कहा कि देश के युवाओं को दक्ष बनाने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में रामा इन्फोटेक प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को टैबलेट, ड्रेस एवं पाठ्य-सामग्री का वितरण किया गया है।
जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय व केन्द्र प्रमुख क्षितिज दीक्षित के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोग अपने उत्तरदायित्वों का मात्र रस्मी अंदाज़ में निर्वहन करते हैं, लेकिन सफलता उसी को मिलती है जो दिल से प्रयास करते हैं। उन्होंने सभी प्रक्षिणार्थियों का आव्हान किया कि जिस भी क्षेत्र में जायें अपने लिए बड़ा लक्ष्य तो निर्धारित की करें साथ ही साथ प्रयासों में भी कोई कमी न छोड़ें। वहीँ, थारू सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने कहा कि पहली बार उनका इस प्रकार से थारू जनजाति से परिचय हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री तथा कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर रक्तदान करने वाले 10 लोगों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र प्रमुख क्षितिज दीक्षित ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल शान्ती यादव कालेज में 210 बच्चों के लिए आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था है। यहां सभी प्रशिक्षणार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, आईटीआई कैसरगंज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा व डीपीएमयू खजांची लाल सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।