बहराइच। डीएम माला श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा का औचक निरीक्षण किया। यहां पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने व अन्य खामियां पाए जाने पर उन्होंने मौके पर ही चित्तौरा खण्ड विकास अधिकारी सीबी यादव को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का समाधान करायें। वहीँ, प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर चिकित्सालय भवन को हमेशा साफ-सुथरा रखें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में स्थापित मुख्यमंत्री सुपोषण घर का भी निरीक्षण किया। यहां भर्ती बच्चों के अभिभावकों से वहां उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली व बच्चों को फल भी बांटे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कुछ महिलाएं भी मिलीं जिनके साथ एनआरसी से डिस्चार्ज किये गये बच्चे भी थे। जिलाधिकारी ने महिलाओं से भी बातचीत कर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री सुपोषण घर (एनआरसी) के निरीक्षण के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पोषण घर के सफल क्रियान्वन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री सुपोषण घर को संचालित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण घर को अलग-अलग थीम के साथ सुसज्जित किया जाए ताकि बच्चे वहां का माहौल देखकर पूरी तरह से खुश रहें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि एक समिति का गठन कर जनपद में संचालित सभी मुख्यमंत्री सुपोषण घर का निरीक्षण कराकर सबकी रैंकिंग तय करें। इस समिति में गैर सरकारी लोगों को भी शामिल किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम एनएचएम डॉ आरबी यादव, सीडीपीओ चित्तौरा शिव शरन सैनी, एमओआईसी चित्तौरा डॉ प्रताप गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।