बहराइच। हाल ही में बीजेपी से विदा ले चुकीं सावित्रीबाई फुले को सवर्णों को मिलने वाला दस प्रतिशत आरक्षण रास नहीं आया है। फुले पूरी तरह से इस आरक्षण के विरोध में हैं। बहराइच की सांसद सावित्रीबाई फुले ने आरक्षण के विरोध में प्रधानमंत्री पर जमकर तीखे बाण चलाए हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम मोदी क्या सवर्णों को अछूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दलित, पिछड़ों और आदिवासियों का हक छीन रहे हैं। लगातार दलितों व पिछड़ों के साथ षड्यंत्र किया जा रहा है। सावित्रीबाई ने कहा कि आरक्षण को पिछड़े-अति पिछड़े और दलित और अति दलित में बांटकर उनमें फूट डालने की कोशिश की जा रही है। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दलितों पिछड़ों को प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण दिए जाने की मांग की है। वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम को हराने के लिए वह महागठबंधन को समर्थन करेंगी।