बहराइच। डीएम ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायतों में भारत सरकार द्वारा 01 जनवरी से संचालित स्वच्छ, सुन्दर शौचालय अभियान को सुचारू रूप से संचालित करते हुए समस्त गतिविधि की दैनिक रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में समय पर उपलब्ध कराते हुए भारत सरकार के पोर्टल पर भी अपलोड कराना सुनिश्चित करायें।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 01 जनवरी से स्वच्छ, सुन्दर शौचालय अभियान का शुभारम्भ किया गया है। जिसके द्वारा परिवारों को अपने शौचालयों रंगाई की बेहतर -पुताई करते हुए नये रंग-रूप में परिवर्तित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। यह अभियान 01 से 31 जनवरी तक चलेगा। इस अभियान में स्वच्छ, सुन्दर शौचालय प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी एवं सर्वाधिक शौचालयों की रंगाई-पुताई करने वाले जनपद के साथ-साथ रचनात्मक रंगाई-पुताई करने वाले व्यक्तिगत परिवारों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। इसके तहत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा चयनित व्यक्तिगत शौचालय वाले परिवारों एवं सर्वाधिक शौचालय की रंगाई-पुताई करने वाले जनपद एवं राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा।