बहराइच। मिहींपुरवा विकास खण्ड के ग्राम गंगापुर, मधवापुर,मिश्रापुर,बोझिया,गोदहना व लगभग एक दर्जन ग्राम सभाओं को विकासखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला सरयू नहर पटरी का मुख्य मार्ग कई वर्षों से बदहाल पड़ा था। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण के संबंध में कई बार प्रदर्शन कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मार्ग को बनवाये जाने की मांग की जाती रही थी। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय लोगों द्वारा सरयू नहर के हंसुलिया पुल से बोझिया पुल तक नहर पटरी का मार्ग बनवाए जाने की मांग ने जोर पकड़ा था।
क्षेत्रीय लोगों की मांग पर भाजपा विधायक अक्षयवर लाल गौड़ द्वारा चुनाव जीतने के बाद उक्त मार्ग को बनवाए जाने का वादा किया गया था। बलहा विधानसभा से विधायक चुने जाने के बाद भाजपा विधायक अक्षयवर लाल गौड़ द्वारा जरूरी लिखा पढ़ी करते हुए शासन स्तर पर कई बार पैरवी कर हंसूलिया पुल से बोझिया पुल तक नहर पटरी मार्ग को नए सिरे से बनवाए जाने के लिए धन आवंटित कराया गया। पिछले दिनों संबंधित विभाग द्वारा उक्त मार्ग का निर्माण कराए जाने संबंधी टेंडर प्रकाशित कराया गया था। सोमवार दोपहर पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार गंगापुर मंडी के समीप नहर पटरी मार्ग के नव निर्माण का शिलान्यास बलहा विधायक अक्षयबर लाल गौड़ द्वारा भूमि पूजन विधि नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व बलहा विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह, युवा भाजपा नेता व ठेकेदार धीरज गौड़, भाजपा संघ प्रमुख शिव शंकर सिंह मौर्य, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथलेश मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयराज सिंह, भाजपा सेक्टर प्रभारी बलराम मौर्य, समाजसेवी हरिराम फौजी, तेज प्रताप सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, भारती देवी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।