बहराइच। राम सुन्दर जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर नदौना में आयोजित कम्बल वितरण शिविर में राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम बड़गांव, शयामपुर नदौना, पौली-अमौली, सरबहटा, बनियाहारी, ककरा नेवादा, बरहिया एवं रेढ़ालाल के लगभग 400 पात्र गृह विहीन, निराश्रित, असहाय वर्ग के व्यक्तियों को अत्यधिक ठन्ड तथा शीतलहरी से राहत पहुँचाने के लिए कम्बल वितरण किया गया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि सभी पात्र एवं ज़रूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण किया जाए. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विकास की बयार बह रही है, इससे प्रदेश की छवि में भी सुधार हुआ है। कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इस बात के लिए कटिबद्ध है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास से जोड़ा जाए। केन्द्र व प्रदेश सरकार आधी आबादी यानी महिलाओं के उत्थान के लिए भी पूरी तरह से गम्भीर है। सरकार ने उज्ज्वला जैसी योजना संचालित कर महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन का प्रबन्ध कर उन्हें धुएं से निजात दिलाकर उनके स्वास्थ्य व समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त किया है।
राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ देश के रूप में पहचान मिले। इसके लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम छेड़ी गयी है जिसमें सारे देश का सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें तथा घर में शौचालय बनवाकर उसका उपयोग भी करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग ने बताया कि सरकार की ओर पर्याप्त संख्या में कम्बल की व्यवस्था की गयी है। सभी ज़रूरतमन्द गृह विहीन, निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमज़ोर वर्ग के लोगों को कम्बल का वितरण किया जा रहा है। तहसील सदर क्षेत्र में 5 स्थानों पर रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी सीबी यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, कृष्ण मोहन गोयल, संजय जायसवाल, महेश अग्रवाल, मनोज जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य राम गोपाल वर्मा, सभासद प्रतिनिधि वैभव जैन सहित क्षेत्रीय ग्रामों के ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।