बहराइच। स्कूल सुरक्षा एवं विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान कुशल आपदा प्रबन्धन तथा प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में गाँधी इण्टर कालेज में जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया ने भूकम्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया की भूकंप बारह स्तर पर आते हैं। जिसमें छठे स्तर से बारहवें स्तर तक मकान डैमेज, धरती का फटना, नदियो के प्रवाह बदल जाना आदि जैसे खौफनाक स्थिति पैदा हो जाती है। इस दौरान कनौजिया ने भूकंप बचाव के लिये नकली अभ्यास कराया एवं भूकम्प के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आपदा विशेषज्ञ ने भूकम्प के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा प्राथमिक उपचार के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों की मदद से घायल व्यक्ति के लिए कम्बल के माध्यम से वैकल्पिक स्ट्रेचर तैयार कर घायल को दुर्धटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकालने का नकली अभ्यास कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह व अन्य शिक्षक तथा कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत लगभग 300 छात्र मौजूद रहे।