बहराइच। जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत एक परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय यादवपुर का निरीक्षण किया। सुबह साढ़े नौ बजे विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी मुकेश ने विद्यालय की बाल सभा को देखा जिसके बाद उन्होंने दोनो विद्यालयों के विभिन्न कक्षों एवं परिसर का भ्रमण किया।
विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए उन्होंने कक्षा 03 के छात्र सहबान से कविता सुनी। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क जूता-मोज़ा, ड्रेस, बैग वितरण कार्य तथा मिड-डे मील के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ को परिसर में किचेन गार्डेन डेवलप करने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, वर्तिका मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, हीरा लाल व सरोज कुमारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।