बहराइच। दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रमेशचंद्र पाण्डेय के निर्देशन में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के उप प्रभागीय वन अधिकारी एके पाण्डेय व स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के सीओ अभिनव यादव, एस आई सतेंद्र कुमार, मोतीपुर वन रेंज के डिप्टी रेंजर सत्रोहन लाल, ककरहा वन रेंज के वन दरोगा आर वीराव सहित वन विभाग व एसटीपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार को मिहींपुरवा कस्बा स्थित आरा मशीनों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान छापेमारी के दौरान कस्बे में एक जुगाड़ वाहन पर कुछ लकड़ी लादकर जाती दिखाई पड़ी। वाहन रोककर उप प्रभागीय वन अधिकारी एके पांण्डेय ने जुगाड़ वाहन चालक से लकड़ी के संबंधित कागजात मांगे लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा पाया। वाहन को कब्जे में लेकर बरामद लकड़ी को मोतीपुर रेंज कार्यालय भिजवाया गया। इस मामले में प्रभागीय वन अधिकारी एके पांडे ने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रमेशचंद्र पांडे के निर्देशन में आज कस्बे में कई आरा मशीनों पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान बाजार में एक जुगाड़ वाहन पर सागवन की लकड़ी ले जाती हुई दिखाई पड़ी। जिसके कागजात न होने पर वन टीम द्वारा मोतीपुर रेंज कार्यालय ले जाया गया। उन्होंने बताया कि अभी लकड़ी का कोई वारिस सामने नहीं आया है। जांच कराकर आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों के निर्देशन में की जाएगी।