बहराइच। नानपारा के इलाहाबाद बैंक शाखा कोटवा में एक महिला पकड़ी गई जो तमाम बैंकों में फर्जी पासबुक के आधार पर पैसा निकाल चुकी है। बुधवार शाम कोटवा बैंक प्रबंधक विकास श्रीवास्तव ने फर्जी तरीके से पैसा निकालते समय उक्त महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। नानपारा पुलिस ने फोर्जरी के आरोप में मामला दर्ज करते हुए महिला को जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि नानपारा में फर्जी तरीके पैसा निकालने का एक ठग गिरोह 3 वर्षों से सक्रिय है जो मृतक, विधवा महिलाओं व बुजुर्गों के नाम पर फर्जी पासबुक बनाकर मोहर लगाकर पैसा निकालने का काम करता है। गिरोह में करीब आधा दर्जन लोग शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है उसका नाम चंद्रकली पत्नी रहीस निवासी गुड़िया पुरवा जिला खीरी है। महिला के कब्जे से तमाम फर्जी नाम से बैंक पासबुक बरामद हुई हैं। वहीँ पकड़ी गई महिला ने पुलिस को अपनी गैंग में शमिल कई और नाम बताएं हैं। पुलिस महिला द्वारा बताये गये लोगों की तलाश में जुट गई है।