बहराइच। केन्द्र सरकार की ओर से जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय संजीव कुमार आईएएस ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित प्रमुख सूचकांकों शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समायोजन, कौशल विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कृषि सेक्टर आदि की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कृषि सेक्टर में उल्लेखनीय सुधार आया है जिसके लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ सेक्टरों में सुधार के लिए और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। अपर सचिव ने निर्देश दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि इत्यादि सेक्टरों में किये गये अभिनव प्रयोग की सक्सेस स्टोरी भी तैयार की जाये। इस दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से बाल सभा, बाल मेला तथा विद्यादान जैसे कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत की निधि से विद्यालयों को आकर्षक बनाये जाने का भी प्रयास किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग से किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह व डॉ मधु गैरोला, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।