बहराइच। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम कटरा बहादुरगंज के आरोग्य केन्द्र परिसर में आयोजित चौपाल का जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 2 बच्चों का अन्नप्राशन कराया।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि मात्र स्वच्छता के अपनाने से तमाम प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील किया कि स्वच्छता को अपनी आदत बना लें, घर में शौचालय होना सम्मान की बात है। जिलाधिकारी ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों से अपील किया कि 9 माह से 15 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का अभियान अवधि में अवश्य टीकाकरण करायें। शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए जिलाधिकारी ने चौपाल में मौजूद बच्चों से 17 का पहाड़ा, फल-फूल, पेड़-पौधे एवं सब्ज़ी इत्यादि के अंग्रेज़ी में नाम पूछे साथ ही ग्राम भ्रमण के दौरान उन्होंने महिलाओं से टीकाकरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरूण चन्द, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।