बहराइच। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए नामित रिलायन्स इंश्योरेन्स कम्पनी के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व सीडीओ राहुल पाण्डेय ने तहसील परिसर से संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक राज किशोर सिंह, सत्येन्द्र सिंह, विनय कुमार यादव व राजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऋणी कृषकों के लिए अनिवार्य है एवं गैर ऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जनपद के सभी गैर ऋणी किसान भी इस योजना से आच्छादित हों ताकि उनकी फसलें जोखिम से पूरी तरह सुरक्षित रहें। फसल बीमा योजना के कारण किसी भी जोखिम से सुरक्षा होने पर जिले के किसानों की आय में इज़ाफा होगा।